Monday 31 July 2017

राजघाट समाधि स्थल दिल्ली की यात्रा

आज दोपहर राजघाट समाधि स्थल देखने की इच्छा हुई फिर क्या था अपने दोस्त मनीष कुमार को लेकर समय 0240 बजे निकल पड़े मेट्रो की ओर.......

केंद्रीय सचिवालय 300 बजे पहुचने के बाद वहां से ITO वायलेट लाइन के लिए मेट्रो पर सवार हुए,मेट्रो में काफी भीड़ होने से सफर खड़े खड़े ही सफर करना पड़ा और वैसे भी मेट्रो में स्वस्थ लोगो के लिए कोई सीट की व्यवस्था नही है, मेट्रो में वृद्ध विकलांग और महिलाओं के लिए ही सीट की प्रबंध है । कुछ स्वथ लोग खुद की आंख बंद कर लेते है ताकि उन्हे कोई जगाये नही.......

ITO मेटो स्टेशन से राजघाट का लगबहग 2 km का सफर हमने चलकदमी करते ही पहुच गए रास्ते मे शहीदी पार्क और अम्बेडकर स्पोर्ट स्टेडिम निहारते हए कुल 15 मिनट में राजघाट पहुँचे ।

राजघाट की हरियाली को देखकर दिल गार्डेन गार्डेन हो गया । जहाँ बहुत सारे विदेशी और नौजवान लड़के लड़कियों को मेला लगा था साथ ही दीवारों पर बलुआ पत्थर पर की गई कारीगरी व श्रृंखलाबद्ध पेड़ पौधों का बेहतरीन समन्वय देखते ही बनता है ।

अब हम महात्मा गांधी की समाधि के लिए जूते चप्पल जमा कराने के लिए कतारबद्ध हुए , बने काउंटर पर पहुचे जहाँ 1 जोड़ी के लिए 1 रुपया भुगतान करने की व्यवथा है । इसी बीच झमाझम बारिश आकर मन की उतेजना को मलिन कर दिया । तकरीबन  30 मिनट  बारिश बारिश की वजह से रुकने के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि को दिल से श्रद्धांजली दिया फिर  उनके कुछ कथनों का अध्ययन किया, जो मानव को मानवता के लिए प्रेरित करता है । हमे बापू महात्मा गांधी की राहों पर चलकर सत्य, अहिंसा के शस्त्र के द्वारा अपने जीवन को सरलता व जीवन का मुख्य उद्देश्य बनाना चाहिए ।

रघुपति राघव राजा राम ।
पतित पावन सीता राम ।।

इसके उपरांत हमने शक्ति स्थल, एकता स्थल ,समता स्थल इत्यादी जगहों पर घूमे । वाकई हमारे महापुरुषों के द्वारा किये गए तप की बदौलत हम आज विश्व के महानतम देशों में शामिल हो चुके है ।

अंत मे हम दिल्ली गेट जो बिल्कुल 200 मीटर की दूरी पर है,की मेट्रो से वापिस आ गए । आज का सफर  बेहद ही सुहाना व सुखद रहा ।

Sunday 23 July 2017

फाइनल में जीत से चुकी भारतीय शेरनिया

आज अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम क्रिकेट जगत में भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिखाया है जबकि पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम अपने रिकार्डो से अव्वल रहा है ।20 जुलाई का वह दिन सदैव यादगार बना रहेगा और इतिहास के पन्ने गवाह होंगे जब हरमनप्रीत कौर के बल्ले आस्ट्रेलिया जैसे देशो के खिलाफ चौके कम और छक्के ज्यादा लगा रही थी । शानदार 171 रन की नाबाद पारी के रिकार्ड ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी ।सच कहूँ तो हमलोगो को खुशी का ठिकाना नही था ,हरेक चौके और छक्कों पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा रूम कोलाहल हो रहा था । 

        अबतक तो हम भारतीय क्रिकेट टीम के सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग , महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का ही नाम जानते है पर इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट विश्वकप में भारतीय शेरनियों के प्रदर्शन ने देश को महिमामंडित किया है जिनमे मिताली राज, हरमनप्रीत कौर , झूलन गोस्वामी, पूनम राउत और स्मृति मन्थाना का नाम आन बान और शान से लिया जाता है ।

बताते चले कि 26 जून से 27 जुलाई 2017 तक चलने वाले महिला विश्वकप 2017 की अगुआई इस बार इंग्लैंड कर रहा था जिनमे कुल 8 टीमो ने हिस्सा लिया था जो इस प्रकार है :-

1 भारत
2 आस्ट्रेलिया
3 इंग्लैंड
4 न्यूजीलैंड
5 वेस्टइंडीज
6 द अफ़्रीका
7 श्रीलंका
8 पाकिस्तान

24/06  भारत/ इंग्लैण्ड          काउंटी डर्बी
भारत जीता

29/06 भारत/वेस्टइंडीज     काउंटी टाउंटन
भारत जीता
स्मृति मन्थाना ने शानदार 106 रन बनायी

02./07 भारत/पाक              काउंटी डर्बी
पाक को धो डाला
एकता विष्ट 18 रन देकर 5 विकेट झटके

05/07 भारत/ श्रीलंका         डर्बी
भारत जीता ।
दीप्ति शर्मा 78 रन की शानदार पारी खेली

08/07   भारत / द अफ्रीका    बरिष्टल
भारत हारा

12/07 भारत/ आस्ट्रेलिया
भारत हारा ।
पूनम राउत ने शानदार 106 रन बनाई
मिताली राज विश्व महिला क्रिकेट में सर्वाधिक 6000 रन पूरा की ।

15/07   भारत/ न्यूजीलैंड।  डर्बी
भारत जीता ।
मिताली राज ने शानदार 109 रन बनाई

20/07 भारत/ आस्ट्रेलिया          डर्बी
भारत सेमीफाइनल जीता ।
हरमनप्रीत कौर की शानदार 171 रन नाबाद की पारी  देश की छाती चौड़ी कर दिया ।

23/07 भारत/ इंग्लैंड  लंदन लॉर्ड्स
जीत से चुकी 9 रन से हार गई ।

मिताली दोराई राज

जन्म।   03 दिसम्बर 1982
राज्य      जोधपुर (राजस्थान)
मैच।        1999 पहला वनडे मैच मिल्टन किनेस आयरलैंड, जिसमे बेहतरीन 114 रन जड़ी ।

सर्वेश्रेष्ठ :- 209
पुरस्कार। अर्जुन पुरस्कार 2004

हरमनप्रीत कौर

जन्म  10 मई 1989
राज्य। मोगा ( पंजाब)
प्रथम मैच।  इंग्लैंड
सर्वेश्रेष्ठ  171 नाबाद 2017

झूलन गोस्वामी

जन्म            25 नवंबर 1982
राज्य          नादिया ( प बंगाल)
मैच             14/01/2002 इंग्लेंड
सर्वेश्रेष्ठ        5/25 6/31  5/11
पुरस्कार         पदमश्री 2012