आज 14 नवंबर चाचा नेहरु जी का जन्मदिवस है । उनका छोटे छोटे बच्चों के प्रति प्यार दुलार, समर्पण, स्नेह और लगाव के रूप में ही बाल दिवस मनाया जाता है । यहाँ तक तो आप सब बखूबी जानते है पर चाचा नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री हुए थे बच्चों में देश के भविष्य के प्रति क्या भावना थी और क्या सपना पूरे होते हुए दिख रहे हैं ।
कहते है, शिक्षा ही देश को महान बनाता है । क्या वास्तविक शिक्षा देश के हर बच्चों को मिल रहा है ।
आधुनिक शिक्षा के परिवेश में शिक्षा का जिस तरह से व्यवसायीकरण और बाजारीकरण हो रहा है इस तरह से हर बच्चे को समुचित शिक्षा मिलना नामुमकिन है ।
नही । इसके बारे में चर्चा करना अभी बाकी है ।
वर्तमान समय मे सरकारी स्कूलों की बात की जाए तो ऐसा लगता जैसे खैरात में शिक्षा मिल रहा है और ख़ैरात की बात करे तो महज वह स्थान जहाँ केवल गरीबो के लिए दवा मिलने का केन्द्र है । जरूरी दवाओं की अनुपलब्धता और भर्ष्टाचार से लिप्त कर्मी, विगत महीने ही जिले में किसी डॉक्टर साहेब को आशा कर्मी से लाखों रुपये गबन करते पकड़े गए ।
हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है इस दिन स्कुली बच्चों में खेलकूद से संबंधित प्रतियोगिता जैसे कबड्डी, खो-खो, दौड़ भाग और मनोरंजक गेम का आयोजन किया जाता है ।
अगर चाचा नेहरू के सपनों को सही साकार करना है तो स्कूलों का निजीकरण और व्यावसायिकरण को देश से हटाना होगा साथ ही सरकारी विद्यालयों और शिक्षकों को अपने कर्तव्यों के प्रति सही रूप से समर्पण करना होगा। हर सरकारी स्कूल के प्राथमिक विद्यालय से ही कंप्यूटर का ज्ञान कराना होगा, व्यावसायिक शिक्षक को रखना होगा और शिक्षा के क्षेत्र से धाँधली रोकनी होगी ।
।। शुभ बाल दिवस ।।
No comments:
Post a Comment