आज हापुड़ जङ्गशन पहुँच मुझे हिंदी वर्णमाला में ङ्ग की भूमिका नजर आई, इससे पहले मैं उक्त वर्ण के प्रयोग से अज्ञान था, यकीन करता हू मेरे जैसे और भी एकाध भाई होंगे । हमारे गुरुजी ने भी अब तक इसका उपयोग नही बताया और न ही मैंने जानने की कोशिश की ।
हमारे हिंदी वर्णमाला यह सदैव आधा ही प्रयोग होता है । कुछ उदाहरण है
पंकज
जंक्शन
अंग
उपरोक्त उदाहरण में ऊपर बिंदु का सीधा मतलब ङ्ग से है ।
आपको कैसा लगा जरूर बताएं ?
No comments:
Post a Comment